वर्ल्‍ड पुलिस गेम्स 2017 में उत्तराखंड का पदकों पर कब्ज़ा⁠⁠⁠⁠

0
730

वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2017 में उत्तराखंड पुलिस के मुकेश रावत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और तमगा अपने नाम किया।इसके अलावा बाॅडी बिल्डिंग में एक गोल्ड और एक ब्राॅंज मेडल भी उत्तराखंड ने अपने नाम किया।मुकेश ने 10 हजार मी. दौड़ में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

mukesh

लॉस एंजिलिस अमेरिका में सात से 16 अगस्त तक गेम्स का आयोजन चल रहा है। 10 हजार मी. दौड़ के फाइनल में मुकेश रावत ने तृतीय स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। इससे पहले आठ अगस्त को हुई पांच हजार मी. दौड़ में मुकेश रावत ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता था।

यह मुकेश के तीसरे वर्ल्‍ड गेम्स रहे। अब वह इन खेलों में चार स्वर्ण सहित आठ पदक जीत चुके हैं। 2015 में वर्जीनिया अमेरिका में हुए वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500, 5000 व 10000 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।

2013 में नीदरलैंड में हुए वर्ल्‍ड पुलिस गेम्स में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते थे। मसूरी निवासी मुकेश रावत उत्तराखंड पुलिस में इसी साल हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति मिली है। वर्तमान में वह महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कोच अनूप बिष्ट की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

अनूप बिष्ट ने बताया कि वर्ल्‍ड पुलिस गेम्स से कुछ समय पहले मुकेश पीलिया से पीड़ित थे। बावजूद इसके उन्होंने पदक जीतने में सफलता हासिल की। मुकेश की उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव एडीजी अशोक कुमार, उत्तराखंड एथालेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा, स्पोट्र्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा, एथलेटिक्स प्रशिक्षक लोकेश कुमार, केजेएस कलसी, गुरफुल सिंह आदि ने शुभकामाएं दी।