धर्मनगरी में अवैध खनन के खेल से पर्दा उठाने के लिये पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने सख्त रुख अपना लिया है। एसएसपी पुलिस माफिया और पत्रकारों के गठजोड़ को बेनकाब करने की तैयारी में हैं। इसी के चलते उन्होंने फेरुपुर चौकी के प्रभारी समेत 11 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
करीब चार साल पूर्व जिले के पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी ने फेरुपुर चौकी पर बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने प्रभारी गजेंद्र यादव को सस्पेंड कर पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया था। वह अवैध खनन के खेल से पर्दा उठाने में लगे ही थे कि शासन ने उनका तबादला कर दिया। लेकिन तत्कालीन एसएसपी अरुण मोहन जोशी की ये बड़ी कार्रवाई फेरुपुर चौकी को सुर्खियों में बना गई। इस बार हरिद्वार के वर्तमान पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके नेे इस चौकी के प्रभारी प्रशांत बहुगुणा समेत 11 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर पुलिस की अवैध खनन में मिलीभगत की पोल खोल दी है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि खनन के खेल में पुलिस ही दोषी है, ऐसा नहीं है। पुलिस को भ्रष्ट बनाने वाले खनन माफिया और पत्रकार शामिल हैं, जिनकी रिपार्ट मिली है। इस बार सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं चौकी के लाइन हाजिर होने वालों में प्रभारी और सिपाही दारोगा प्रशांत बहुगुणा, हेड कांस्टेबल नंद किशोर, कांस्टेबल मोहन खोलिया, सुशील, मुकेश अनुज, हुकुम, नवीन, लक्ष्मण, सुशील राणा और संदीप शामिल हैं।