वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

0
667

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने लोनिवि निरीक्षण भवन में मंगलवार को जिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर बारिश के कारण हो रहे गढ्ढों से लगातार दुर्घटनाओं की सूचनाएं मिल रही हैं जो काफी गम्भीर है।

पंत ने एनएचएआई के अनुज कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि एनएच-87 मे गढ्ढे भरने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए ताकि लोगों को वाहन चलाते समय गढ्ढों से निजात मिल सके। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा यदि 24 घंटे के भीतर एनएचएआई द्वारा राजमार्ग संख्या-87 मे गढ्ढे नही भरे जाते हैं, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, एसडीएम रोहित मीणा उपस्थित रहे।