अब हेलमेट न पहनने पर आप होंगे सम्मानित

0
725
representative image

दुपहिया वाहनों में हेलमेट पहनने के लिए पुलिस प्रशासन कई बार निर्देश जारी कर चुका है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग बिना हेलमेट के ही अपने दुपहिया वाहनों पर धड़ल्ले से शान दिखा रहे हैं। जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने पहल शुरू करते हुए ऐसे दुपहिया वाहनों के चालकों को तिरंगा का बैज लगाकर उन्हें सम्मानित किया ताकि इसी बहाने उन्हें शर्म महसूस हो और वे हेलमेट पहनना शुरू करें।

मंगलवार को जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर ऐसे दुपहिया वाहनों के चालकों को तिरंगा का बैज पहना कर सम्मानित किया जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस व प्रशासन दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेेट पहनने की गुजारिश कर चुका है यहां तक कि कई लोगों के चालान भी काटे जा चुके हैं इसके बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। इसलिए यह पहल शुरू की गई है कि जो बिना हेलमेट के दिखेगा उसे तिरंगा का बैज पहनाकर सम्मानित किया जाएगा ताकि उन्हें एहसास हो सके कि वे गलती कर रहे हैं।