बिना रॉयल्टी के आ रहे खनन सामग्री के आठ ट्रक जब्त

0
565

उत्तर प्रदेश से बिना रॉयल्टी के आ रहे खनन सामग्री के आठ ट्रक तहसीलदार ने सीज कर दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है। काफी समय से जिलाधिकारी दीपक रावत को शिकायतें मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश से बिना रॉयल्टी दिए ही खनन सामग्री भगवानपुर आ रही है। यह खनन सामग्री चोरी छिपे दुकानों पर बेची जा रही है। शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश से आ रहे खनन वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

जिलधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को तहसीलदार अबरार हुसैन ने प्रशासन की टीम के साथ मिलकर सिकदंरपुर गांव के पास घेराबंदी कर दी। गागलहेडी रोड से होकर आ रहे खनन के आठ ट्रकों को सिकंदरपुर चौक पर पकड़ लिया। सभी ट्रक में बजरी लदी थी। बताया गया है कि सभी चालकों के पास उत्तर प्रदेश के ही बिल थे और इन्हें वहीं पर बेचा जाना था। उत्तराखंड की सीमा में आने के लिए इनके पास कोई बिल या रॉयल्टी का भगतान नहीं किया गया था। इस पर तहसीलदार अबरार हुसैन ने इन सभी ट्रक को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि खनन की यह सामग्री बेहट क्षेत्र से आई थी। यह सामग्री भगवानपुर कस्बे में किसी दुकान पर बेची जानी थी। प्रशासन की टीम इस बात की जांच कर रही है कि खनन की सामग्री किसकी दुकान पर पहुंचाई जा रही थी।