डेंगू और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक,स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंची

0
592

राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर थमता दिखाई नहीं दे रहा है। यह बीमारी न सिर्फ एक के बाद एक कई लोगों को अपनी जद में ले रही है, बल्कि जानलेवा भी बन चुकी है। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ की रहने वाली चार साल की एक बच्ची की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। बच्ची का दून के वैश्य नर्सिंग होम में उपचार चल रहा था। ऐसे में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 14 पहुंच गई है।

गुरुवार को स्वाइन फ्लू के तीन और मामले सामने आए हैं। इसमें एक बच्ची का इलाज वैश्य अस्पताल में चल रहा था। बीते नौ अगस्त को बच्ची की मौत अस्पताल में हो गई थी। हालांकि इसकी दो दिन बाद रिपोर्ट आई और जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। वहीं, रायपुर रांझावाला निवासी (32) वर्षीय महिला में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिला मैक्स अस्पताल में भर्ती है।
इसके अलावा, दून अस्पताल में भर्ती धर्मपुर निवासी नौ वर्षीय लड़की में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस साल अभी तक स्वाइन फ्लू के 75 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में 26 मरीज विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं। जिसमें 11 हिमालयन अस्पताल, सिनर्जी में पांच, दून अस्पताल में दो, वैश्य में चार और कैलाश अस्पताल में चार मरीज शामिल हैं।

डेंगू की चार और मरीजों में पुष्टि
स्वाइन फ्लू के साथ ही अब डेंगू भी अपना असर दिखाने लगा है। गुरुवार को चार और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है इसमें दो मरीज डेंगू के हैं। इसके अलावा एक अन्य मरीज दून के बंजारावाला का रहने वाला है, जबकि चौथा मरीज जनपद चमोली से है। अभी तक डेंगू के 22 मामले आ चुके हैं। सबसे ज्यादा हरिद्वार जनपद के 16 मामले हैं। देहरादून में पांच और एक मरीज यूपी से है।