चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म में अमिताभ बच्चन

0
763

 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहली बार साउथ के दिग्गज सितारे चिरंजीवी के साथ काम करने जा रहे हैं। चिरंजीवी की नई तेलुगू फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन तैयार हो गए हैं। बच्चन पहली बार किसी तेलुगू फिल्म में काम करेंगे। ये फिल्म आंध्र प्रदेश के मशहूर स्वतंत्रता सेनानी नरसिम्हा रेड्डी की जिंदगी पर बनने जा रही है, जिसमें चिरंजीवी उनके रोल को निभाएंगे।


फिल्म में हीरोइन के तौर पर तेलुगू फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा को फाइनल किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि इस फिल्म को तेलुगू के साथ-साथ हिन्दी में डब करके साथ-साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल को लेकर अभी बहुत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे छोटा, लेकिन प्रभावशाली रोल करेंगे। सुरेद्र रेड्डी फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि चिरंजीवी के बेटे रामचरन तेजा इसके अधिकारिक निर्माता हैं। अपने करियर में 150 फिल्मों में काम कर चुके चिरंजीवी ने 90 के दशक में हिन्दी में ‘प्रतिबंध’ और ‘आज का गुंडाराज’ जैसी फिल्मों में काम किया है।