क्यो भाजपाई ही दे रहे भाजपा विधायक को गाली

0
783

भाजपा के चार बार से काशीपुर के विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा यूं तो जनता के प्रिय है और हर बार ही जनता उनको भारी बहुमतों से विजयी बनाकर विधानसभा तक जनता का नेतृत्व करने के लिए भी भेजती है मगर क्या हुआ कि अब उन्ही की पार्टी के लोग उनकी छवि खराब करने में लगे और सोशल मिडिया में विधायक के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी और भद्दी टिप्पणियां करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

ताजा मामला तब प्रकाश में आया जब बिते दिनोे हुई बारिश के चलते हुए जल भराव से व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया और एक भाजपा के ही नेता ने फेसबुक पर पोस्ट कर काशीपुर शहर का हाल बयां किया तो उसमे भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने जलभराव की स्थिति के पीछे विधायक को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि अपने विचार रखने शुरु कर दिये, जिसमे एक व्यक्ति ने तो हद ही पार कर ली और अमर्यादित टिप्पणी तक पोस्ट कर दी।

यही नहीं भाजपा के ही नेताओ ने ये तक पोस्ट कर दिया कि भाजपा के विधायक को दिखाओ ये हाल कहां है विधायक जैसे पोस्ट कर डाले, जिससे बौखलाये काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने तत्काल ही फेसबुक की पोस्ट का संज्ञान लिया और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि भाजपा के ही नेता भी मानते ही ही विधायक के चुनावी दावों में प्राथमिकता थी जलभराव की समस्या से काशीपुर की जनता को निजात दिलाना लेकिन उसमें समय जरुर लगेगा मगर इस प्रकार की टिप्पणी अमर्यादित है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया गया है।