वितरकों का नुकसान भरने को तैयार हुए शाहरुख

0
624

विगत 4 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म, ‘जब हैरी मेट् सेजल’ के बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप होने के बाद शाहरुख खान पर भी इस बात के लिए दबाव बढ़ रहा था कि सलमान खान की तर्ज पर वे भी इस फिल्म से भारी घाटा उठाने वाले फिल्म के वितरकों के पैसे लौटाएं और उनकी मदद करें।

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि शाहरुख खान इसके लिए मान गए हैं। हाल ही में वितरकों ने शाहरुख खान की कंपनी को इस आश्य का पत्र भी लिखा था कि जिस तरह से सलमान खान ने ‘ट्यूबलाइट’ में हुए नुकसान की भरपाई के लिए वितरकों को पैसे लौटाएं, वैसे ही शाहरुख भी हमारी मदद करें। फिल्म का नतीजा सामने आने के बाद से शाहरुख खान की टीम के सदस्यों ने इस संभावना से मना करते हुए कहा था कि वितरकों के साथ कंपनी का ऐसा कोई करार नहीं है।

जब वितरकों ने पत्र लिखा, तो शाहरुख की टीम के सदस्यों ने बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि कंपनी की पालिसी अपनी जगह है, लेकिन शाहरुख खान चाहे, तो इसमें बदलाव कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया था कि इस मामले को लेकर शाहरुख खान जल्दी ही वितरकों से मिलेंगे।

कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह मुंबई में शाहरुख खान और फिल्मों के वितरकों की मीटिंग में तय होगा कि कितनी राशि और कैसे लौटाई जाएगी। शाहरुख खान इससे पहले ‘दिलवाले’, ‘असोका’ और ‘पहेली’ के वक्त भी वितरकों को पैसा लौटा चुके हैं। लगभग 120 करोड़ के बजट के साथ बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने बाक्स आफिस पर 70 करोड़ से भी कम की कमाई की है। ओवरसीज, जहां शाहरुख खान किंग माने जाते हैं, वहां भी फिल्म का बुरा हाल रहा और कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर वितरको को 40 करोड़ के तकरीबन का घाटा हुआ है।