विवादित टीवी शो पहरेदार पिया की कहानी में होगा बदलाव

0
602

विवादों में घिरे सोनी चैनल के शो पहरेदार पिया की कहानी में बड़े बदलाव के आदेश दिए गए हैं। 9 साल के लड़के और 18 साल की लडकी की प्रेमकथा पर आधारित इस सीरियल के बंद होने का खतरा तो दूर हो गया है, लेकिन इसकी कहानी में बडे बदलाव करने को कहा गया है, ताकि इसे लेकर लोगों की शिकायतें दूर हो सकें।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इस शो के प्रति तेवर कड़े कल लिए थे, जिसे लेकर इस शो के बंद होने तक की नौबत आ गई थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ये मामला एक कमेटी को सौंपा था, जिसके बाद बदलाव के आदेश दिए गए। सोनी चैनल की टीम भी इस बदलाव से राहत महसूस कर रही है।

चैनल के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि हम कहानी को लेकर जरुरी बदलाव के लिए तैयार थे, लेकिन शो बंद करने की बात हम अस्वीकार कर चुके थे। चैनल की टीम इस बात के लिए तैयारियां कर चुकी थी कि अगर सरकार की ओर से शो को बंद करने को कहा गया, तो इसे अदालत में चुनौती दी जाएगी। नए आदेश को लेकर चैनल का कहना कि शो की टीम जल्दी ही कहानी में बदलाव करेगी और इसका असर जल्दी ही नजर आएगा।