‘बरेली की बर्फी’ को पहले दिन ढाई करोड़ की कमाई

0
575

 यूपी के बरेली शहर के नाम पर बनी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन ठीकठाक रहा। रिलीज के पहले दिन इस फिल्म की कमाई 2.50 करोड़ की रही। इसे फिल्म की औसत कामयाबी माना जा रहा है। फिल्म को मीडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छा कारोबार करेगी।

फिल्मी कारोबार के जानकारों का अनुमान है कि फिल्म पहले तीन दिनों में दस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। आयुष्मान खुराना, कीर्ति सैनॉन और राजकुमार राव की त्रिकोणीय प्रेमकथा पर आधारित ये छोटे बजट की फिल्म है, जिसका बजट 12 करोड़ और तीन करोड़ प्रमोशन का बजट है। इसे देखते हुए फिल्म एक सप्ताह में अपनी लागत वसूल कर सकती है। एक तर्क ये भी सामने आया है कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ के बॉक्स ऑफिस पर मजबूत होने से ‘बरेली की बर्फी’ की संभावना कम हो गई।

‘बरेली की बर्फी’ के साथ रिलीज हुई भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि वाली प्रेमकथा ‘पार्टिशियन 1947’ और काजोल की तमिल फिल्म ‘वीआईपी 2’ के हिंदी वर्जन ललकार को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और पहले दिन इन दोनों फिल्मों ने कोई उल्लेखनीय कमाई नहीं की।