देहरादून में गाड़ी और महंगी साइकिलें चुराने वाले चोर धरे गए

0
820

अमृत सिंह निवासी 82 अंसल ग्रीन वैली जाखन द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा उनके पडोसी श्री चंद्रशेखर निवासी 90 अंसल ग्रीन वैली की EON कार चोरी कर ली है। सूचना मिलने पर थाना राजपुर द्वारा बनाई गई पुलिस टीम द्वारा तलाशी करते हुवे मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि रिस्पना पुल के पास से अभियुक्त मोनू यादव, अमित कुमार को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त अमित कुमार के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 05/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

इसके साथ ही शहर से साइकिल चोरी की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा साइकिल की तलाश जारी की गयी तो सोमवार को करीब 7.30 बजे सुबह करन नाम का व्यक्ति को चोरी की गयी साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गए व्यक्ति से जब पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह लोगों के घरों के बाहर खड़ी महँगी साइकिल की चोरी करता है और सही ग्राहक मिलने पर उन्हें बेच देता है इस पर अभियुक्त के कब्जे से 05 अन्य महँगी सायकलें बरामद की गयी