अवैध खनन और ओवर लोर्ड वाहनों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान पर अब सवालिया निशान लगने लगे हैं।यहां पुलिस का अनोखा कारनामा देखने को मिला.. पुलिस ने बिना जांच के ही वाहन सीज तो कर दिया लेकिन सीज करते हुए वाहन में जो सामग्री दिखाई गयी है दरअसल वो है ही नहीं।वाहन में ओवर लोर्ड रेता होना बताया जा रहा है जबकि वाहन में आर.बी.एम रखा हुआ था।जब वाहन चालक द्वारा पुरे कागज दिखाये गये तो पुलिस द्वारा वाहन चालक के साथ बदसकुली तक की गयी। जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन मुकदमें वाहन चालक पर लागाकर जबरन उसे फंसाने का प्रयास करना शुरु कर दिया।इसकी सूचना जब वाहन स्वामी को मिली तो उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से सूर्या चोकी इन्चार्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी।वहीं अब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है,जबकि अधिकारी अपने मातहतों को बचाने की जुगत में लगे हुए है।