शराब विरोधी आंदोलन चलाने वाले दून में होंगे सम्मानित

0
752

उत्तराखंड प्रदेश नशाबंदी परिषद् द्वारा शराब बंदी आंदोलन चलाने वाले आंदोलनकारियों एवं संगठनों को देहरादून में सितंबर माह में होने जा रहे एक सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले में शराब विरोधी आंदोलन चलाने वाले चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
परिषद् के अध्यक्ष जगमोहन भारद्वाज ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में शराब एक महामारी बन गई है। इसे रोकने के लिए समय समय पर कई लोगों एवं संगठनों ने आवाज उठाई, लेकिन प्रदेश सरकारों ने हमेशा से ही उनकी आवाज को मुकदमें दर्ज कर दबाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि शराब विरोधी आंदोलनों की ताकत बढ़ाने के लिए सितंबर माह में दून में एक सम्मेलन किया जाएगा। जिसके बाद आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा। इस मौके पर आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।