चिरंजीवी के जन्मदिन पर नई फिल्म का मोशन पोस्टर जारी

0
685

साउथ के मेगा सितारे चिरंजीवी आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म सेरा नरसिम्हा रेड्डी का मोशन पोस्टर जारी किया गया। हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में बाहुबली फेम निर्देशक एस राजामौली ने ये मोशन पोस्टर रिलीज किया। ये चिरंजीवी के कैरिअर की रिलीज होने वाली 151वी फिल्म होगी। इस फिल्म की एक और खास बात ये होगी कि इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।

ये पहला मौका होगा, जब अमिताभ बच्चन चिरंजीवी की किसी फिल्म में काम करेंगे। तेलुगू फिल्मों में काम करने का बिग बी का ये पहला मौका होगा। देश की आजादी की जंग में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले मशहूर स्वतंत्रता सेनानी नरसिम्हा रेड्डी की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी कर रहे हैं, जबकि चिरंजीवी के बेटे रामचरन फिल्म के अधिकारिक निर्माता हैं।

फिल्म में चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन के अलावा मक्खी फेम सुदीप, जगपति बाबू, विजय सेतुपति और हीरोइन के तौर पर नयनतारा होंगी। ए आर रहमान फिल्म में संगीत दे रहे हैं, जबकि रविचंद्रन सिनेमाटोग्राफर हैं। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के लगभग है और कहा जा रहा है कि तेलुगू के साथ इसे साउथ की दूसरी भाषाओं के अलावा हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जाएगा।