मंत्री मदन ने ऋषिकेश नपा में मारा छापा, दस कर्मचारी अनुपस्थित

0
579

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट नगर विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा ऋषिकेश की नगर पालिका परिषद में मारे गए औचक छापे के दौरान पालिका के तमाम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छापे के दौरान पालिका के 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध नगर विकास मंत्री ने पालिका के अधिशाषी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

शुक्रवार को नगर विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा नगर पालिका में अचानक छापेमारी की गई। छापे के दौरान पालिका के 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर नगर विकास मंत्री ने तत्काल नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को बुलाकर उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश भी दिए।
इसी के साथ मदन कौशिक ने पालिका परिषद के परिसर मे भरे पानी पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह तत्काल प्रभाव से जल भराव की स्थिति को दुरुस्त करे। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए पालिका की अन्य व्यवस्थाओं का भी मौका मुआयना किया।
छापे के दौरान मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा महामंत्री पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, राजपाल ठाकुर, राजेश गोतम, सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।