एम्स होकर जाएंगी ऋषिकेश जाने वाली सभी बसे: सीएम

0
1083

देहरादून से ऋषिकेश के लिए जाने वाली और हरिद्वार से ऋषिकेश को आने वाली सभी रोडवेज बसें एम्स ऋषिकेश से होते हुए आवागमन करेंगे। साथ ही एम्स ऋषिकेश में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने के लिए 500 बेड की आवासीय व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।
शुक्रवार को डोईवाला में एक स्थानीय वेडिग प्वाइंट में आयोजित शहीद मेजर दुर्गामल्ल के 74वें बलिदान दिवस कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला-खता रोड अब शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से जाना जाएगा। साथ ही डोईवाला डिग्री कालेज में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मंत्री अब अपने विभागों से जुड़ी जनसमस्याएं अपने कार्यालयों में ही सुनेंगे। इसके लिए एक दिन नियत किया जाएगा। साथ ही जनता को जनसुनवाई के लिए मंत्री के कार्यालयों में जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में ऋषिकेश में हुई घटना में मृतक बालिकाओं की माता को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने राज्य के सभी डिग्री कालेजों के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन पत्र भरें और योजना का लाभ उठाए।
कार्यक्रम में शहीद मेजर दुर्गामल्ल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद किसी जाति विशेष या समुदाय विशेष के नहीं होते, बल्कि उनका बलिदान और त्याग सम्पूर्ण समाज या देश के लिए होता है। यह मात्र गोर्खाली समुदाय का कार्यक्रम नही है, बल्कि हर देशभक्त का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे राज्य से अनेक ऐसे वीर हैं, जिन्हें परमवीर चक्र, शौर्य चक्र जैसे तमाम सर्वोच्च पुरस्कार मिले। उन तमाम ज्ञात-अज्ञात वीरों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश में वीरों की पूजा बन्द हो जाती है, वह देश समाप्त हो जाता है। यदि देश को जीवित तथा मजबूत रखना है तो हमें अपने वीरों को याद रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे वीर केशरीचन्द का मेला नागथात में भव्यता के साथ लगता है, उसी प्रकार शहीद दुर्गामल्ल से सम्बन्धित उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि गत दिवस नई दिल्ली में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पंचेश्वर बांध, शारदा बैराज तथा धारचूला जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने हाल ही में कारगिल में शहीद हुए बंजारावाला निवासी लांस नायक जीत बहादुर थापा की पत्नी रानी थापा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिसर डोईवाला में शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, शहीद मेजर दुर्गामल्ल के भतीजे राजेन्द्र मल्ल आदि मौजूद रहे।