बैंक शाखा सप्ताहभर खोलने की मांग

0
675

भारतीय स्टेट बैंक की बसुकेदार शाखा को सप्ताह में एक दिन खोलने के बजाय नियमित खोले जाने की मांग ग्रामीणों ने की। बैंक में नियमित स्टाफ की तैनाती न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि 2005 में भारतीय स्टेट बैंक ने बसुकेदार में अपनी शाखा खोली। 12 साल बीत जाने के बाद भी बैंक सप्ताह में एक ही दिन गुरुवार को खुलती है। गुरुवार को भी बैंक जाने पर लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ता है। कभी कनेक्टीविटी तो कभी कैश की समस्या के कारण लोगों के बैंक के कार्य नहीं हो पाते हैं।
ऐसे में ग्रामीणों को छह किमी दूर चन्द्रापुरी स्थित बैंक जाना पड़ता है। तहसील मुख्यालय होने के साथ ही इस शाखा से लगभग दो दर्जन गांवो के लोग जुड़े हैं। पूर्व प्रधान मनवर सिंह नेगी, धीर सिंह भंडारी, भानू प्रकाश भट्ट, राजीव लोचन भट्ट, कैलाश भण्डारी, भगवती भट्ट आदि का कहना है कि इस सबंध में कई बार शिष्टमंडल मुख्य कार्यालय देहरादून में भी गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि अब जल्द इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।