कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने के मामले की जांच शहर कोतवाली के साथ ही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी करेगी। एसएसपी ने एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। इस टीम में तेज-तर्राक इंस्पेक्टर व दारोगाओं को शामिल किया गया है।
22 अगस्त को जीआईजी मॉल के संचालक सविंदर सिंह निवासी कनखल कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया था, जबकि उसकी पत्नी गुरप्रीत सिंह उर्फ निशी को गिरफ्तार कर लिया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने सविंदर व गुरप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका। आरोपी का मोबाइल भी 22 अगस्त की शाम से ही बंद है।
वहीं स्थानीय लोगों की बढ़ती शिकायतों व आक्रोश को देखते हुए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एसपी क्राइम प्रकाश चंद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है। एसआईटी में क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट, सिविल पुलिस व विभिन्न अनुभागों में तैनात तेज तर्राक बारह पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। एसआईटी को शहर कोतवाली पुलिस का सहयोग करेगी। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें उप्र, दिल्ली, देहरादून समेत अन्य स्थानों में भेजी जा रही हैं, जिसमें एसआईटी के सदस्य भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एसआईटी को इस बावत निर्देश दिए गये हैं कि सबसे पहले वे इसका पता लगाएं कि आरोपी के पास किन-किन लोगों का आना जाना था। लोगों की सूची तैयार कर उनसे पूछताछ की जाए।
पुलिस ने तीन बैंकों को नोटिस जारी कर गुरप्रीत सिंह व सविंदर के बैंक खाते में मौजूद नकदी के बारे में जानकारी देने को कहा है। बता दें कि सविंदर का सुराग नहीं लगने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने कनखल स्थित मकान व जीआईजी मॉल खंगाला था। यहां से पुलिस ने प्रॉपर्टी से संबंधित बैनामे, तीन अकाउंट खाते आदि दस्तावेज बरामद किए थे। बैंक पासबुक अपडेट नहीं होने के कारण पुलिस को वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस पर पुलिस ने आईडीबीआइ, पीएनबी व एक्सिस बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर बैंक में मौजूद धनराशि के बारे में जानकारी देने की बात कही है। चौकी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि अवकाश होने के चलते खाते में नकदी के बावत जानकारी नहीं मिल सकी है। सोमवार को जानकारी मिलने की उम्मीद है।उन्होंने बताया कि कार, स्कूटी व बुलेट का भी पता चला है।