आनलाइन लीक हुई फिल्म बंदूकबाज

0
656
female-producer-accuses-censor-board-members

एक और फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई। इस शुक्रवार को एक तरफ नवाजुद्दीन की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज को थिएटरों में रिलीज किया गया, तो वहीं ये फिल्म इसी दिन आन लाइन लीक हो गई। हालांकि सिनेमाघरों में भी फिल्म की स्थिति बहुत बुरी है और पहले ही दिन फिल्म फ्लाप हो गई, लेकिन रिलीज वाले दिन या इससे पहले फिल्म के आन लाइन लीक होने की घटनाओं ने बालीवुड को चिंता में डाल रखा है।

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ को भी आनलाइन लीक करने की कोशिश की गई, लेकिन मुंबई पुलिस की सायबर क्राइम शाखा की मुस्तैदी से ये प्रयास नाकाम हो गया। इससे पहले विवादों में रही फिल्म ‘लिपिस्टिक अंडर माईबुर्का’ को भी आनलाइन लीक करने की कोशिश की गई। इरफान खान की फिल्म मदारी को भी आनलाइन रिलीज कर दिया गया था। इस मामले में सबसे बड़ा झटका इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रेट मस्ती’ को लगा था, जिसको कई दिनों पहले आनलाइन लीक कर दिया गया था और इस वजह से बाक्स आफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गई थी। बताया जाता है कि फिल्म बंदूकबाज के आनलाइन लीक होने के केस को मुंबई पुलिस में दर्ज करा दिया गया है और पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।