जब जया बच्चन को गुस्सा आया….

0
566

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और सांसद जया बच्चन को अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर गुस्से में देखा गया है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ, जब वे धर्मेद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की अपने पति भरत के साथ फिर से शादी की रस्म में शामिल होने के लिए पंहुची। गर्भवती ईशा देओल ने सिंधी रिवायतों के हिसाब से अपने पति के साथ तीन फेरे लेकर एक बार फिर शादी की रस्मों को निभाया।

इस मौके पर मौजूद जया बच्चन को उस वक्त गुस्सा आ गया, जब उन्होंने देखा कि पूजा पाठ के लिए आए पंडित जी ईशा के साथ फोटो खिंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जया बच्चन को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने पंडित को टोकते हुए कहा कि पहले पूजा पाठ कराइये। आप यहां फोटो खींचने नहीं आए हो।

जया बच्चन की ये बात सुनकर पंडितजी झेंप गए और पूजा पाठ के काम में बिजी हो गए। कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने एक समारोह में उन युवाओं को भी लताड़ा था, जो उनकी फोटो खिंचने की कोशिश कर रहे थे। एक और समारोह में अपनी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय के फोटो खींचने को लेकर उन्होंने फोटोग्राफरों पर गुस्सा उतारा था।