कच्ची शराब बनाने की भट्टी के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

0
627

चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपेश्वर थाना पुलिस ने मल्ला-तल्ला नैग्वाड में छापा मारकर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की दो भट्टी के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं, 500 लीटर लाहन भी नष्ट किया।

थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम ने बताया कि रविवार की रात पुलिस ने तल्ला व मल्ला नैग्वाड में छापेमारी की। जिसमें अवैध रूप से कच्ची शराब बनाये जाने की दो भट्टी तथा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाला 500 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। बताया कि दोनों महिलाओं पर आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।