देशभक्ति की कहानी है करण जौहर की ‘गाजी अटैक’

0
895

करण जौहर की आने वाली फिल्म गाजी अटैक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इंडिया में यह पहली अंडरवॉटर वॉर के प्लॉट पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता तभी बढ़ गई थी, जब कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था।

यह फिल्म 1971 में हुए नेवी के एक क्लासीफाइड ऑपरेशन की कहानी है।इस फिल्म में इंडियन नेवी के पाकिस्तान नेवी से हुए एक ऐसे युद्ध को दिखाया है जो देश के सामने कभी नहीं आ पाया।

इस लड़ाई में अपनी जान की बाजी लगा देने वाले सैनिकों की बहादुरी और देश के लिए प्रतिबद्धता के साथ हुए टकरार को बहुत ही उम्दा टेक्निकल डिटेल्स और बढ़िया प्रोडक्शन के साथ एक नए तरीके से बुना गया है। करण को उम्मीद है कि ये बात पूरी फिल्म में भी दर्शकों नजर आएगी।

ट्रेलर की शुरूआत होते ही अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है जो अपने आप में दर्शकों को बांधने के लिए बहुत फायदेमंद है।इस फिल्म का नैरेशन बच्चन साहब की आवाज में है।

फिल्म में राणा दुग्गुबाती के आलावा दिवंगत ओम पुरी, केके मेनन और तापसी पन्नू है। ओम पुरी ने इस फिल्म में एक नवल ऑफिसर का किरदार निभाया। वहीं तापसी पन्नू भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है।