चाइल्डलाइन 1098 के बारे में कर्मचारियों को दी जानकारी

0
661

श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम व चाइल्डलाइन 1098 सेवा की ओर से नगर पालिका परिषद के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष जयन्द्री राणा की अध्यक्षता में पालिका परिषद के मुख्य कर्मचारियों को चाइल्डलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई।

नगर पालिका सभागार में बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जयन्द्री राणा ने बैठक में किसी भी वार्ड सदस्य के न पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बच्चों के सुरक्षा के लिए जनपद में हरसंभव प्रयास करेगी। जिसके लिए जल्द ही पुनः समस्त सभासदों के साथ बैठक रखी जाएगी और समेकित बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वार्ड में वार्ड बाल सुरक्षा समिति का गठन किया जायेगा।

वहीं सभी लोग चाइल्डलाइन 1098 का नंबर जाने इसके लिए पालिका परिषद द्वारा अपने स्तर से मुख्यालय के मुख्य स्थानों पर 1098 चाइल्डलाइन की जनजागरुकता के होल्डिग लगवाए जाएंगे ताकि सभी लोग बच्चों को मुसीबत में देखने पर 1098 में कॉल कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले होटल/ढाबों में बच्चों से काम नहीं करवाया जाए। इसके लिए सख्त नियमों के तहत कार्य किया जाएगा। जो भी होटल, ढाबा संचालक ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किशोरावस्था में बढ़ते नशीले पदार्थों की लत को भी गम्भीर मुद्दा देखते हुए भविष्य में इसे कैसे नियंत्रित करें इस पर काम किया जाएगा।

इसके अलावा, चाइल्डलाइन कार्यक्रम समन्वयक दीपक उप्पल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चाइल्डलाइन 1098 सेवा का संचालन 18 वर्ष तक के देखभाल एवं सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित किया जा रहा है। इसमें सभी विभागों की बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है।