जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि जिले के समस्त राशन कार्ड धारकों के लिए राज्य खाद्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत खाद्यान उपलब्ध हो गया है, जिसे समय से राशन कार्ड धारकों को वितरण किया जाए।
जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को निर्देश देते हुए कहा कि वह राशन कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व मूल्य का खाद्यान उपलब्ध कराने के लिए जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओ को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
खैरवाल ने बताया कि राज्य खाद्य योजना के तहत कार्ड धारकों को गेहूं पांच किग्रा. प्रति कार्ड 8.60 रुपये प्रति किग्रा की दर से, चावल 10 किग्रा. प्रति कार्ड 15 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं दो किग्रा प्रति यूनिट दो रुपये प्रति किग्रा की दर से तथा चावल तीन किग्रा प्रति यूनिट तीन रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत गेहूं 13.30 किग्रा. प्रति कार्ड दो रुपये प्रति किग्रा की दर से तथा चावल 21.70 किग्रा प्रति कार्ड तीन रुपये प्रति किग्रा दर से उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं, डीएसओ ने राशन कार्ड धारको से कहा कि वह अपने से सम्बन्धित राशन विक्रेता के यहा से निर्धारित मात्रा व मूल्य का राशन प्राप्त कर लें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर दूरभाष न. 78306-05490 अथवा सम्बन्धित एसडीएम व क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक से शिकायत दर्ज कर सकतें हैं।