तो गढ़वाली अंदाज में देखिये अंतर्राष्ट्रीय कार्टून किरदारों को

    0
    1039

    खाली दिमाग शैतान का घर होता है। ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन क्या ये ज़रूरी है कि ये कहावत हर किसी पर सटीक बैठे। 28 साल के अमित थपलियाल ने इस कहावत को काफी हद तक झुठला दिया है। खाली बैठे बैठे अमित ने अंतर्राष्ट्रीय कार्टून किरदारों को गढ़वाली बोलचाल में ढालने का रास्ता नकाल लिया।

    ऋषिकेश के रहने वाले अमित एमबीए कर चुके हैं। न्यूजपोस्ट से बात करते हुए उन्होने कहा कि “एक दिन मेरा म्यूजिक सिस्टम खराब हो गया था और मेैं खाली बैठा टीवी देख रहा था। टीवी पर ऊगी कार्टून देखते देखते ख्याल आया कि कैसा लगेगा अगर ये कार्टून के किरदार गढ़वाली में बात करने लगेंगे।इसी को लेकर मैने ट्राई किया और आइडिया क्लिक कर गया।”

    इस नये प्रयोग को लेकर अमित ने 6 दिनों में 5 क्लिप बनाये और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिये। एक हफ्ते के अंदर अंदर अमित के पहली किल्प को करीब 14000 हिट्स मिले। इससे साफ है कि अमित का ये प्रयोग कामयाब रहा। इन वीडियो को बनाने के लिये भी अमित ने अपने दोस्तों की मदद ली। दीपक कतवाल, प्रिया रावत, पूजा थपलियाल और खुद अमित वीडियो के डायलाॅग बोलकर आॅगी और ओली को गढ़वाली अंदाज देते हैं।

    अमित कहते हैं कि “इस अलग तरह के प्रयोग को जिस तरह से लोगों का साथ औऱ प्यार मिला उसे देखर कर हमारी टीम ने इसके दो औऱ ऐपिसोड निकाले”

    तो अगर ापने अभी तक गढ़वाली रंग रूप में आॅगी और काॅकरोच नहीं देखा तो जरूर ही आप कुछ मिस कर रहे हैं।