केदारपुरी को रोपवे से जोड़ने की कवायद तेज

0
789

लम्बे इंतजार के बाद केदारपुरी को रोपवे से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। इस संबंध में केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा ने जिला प्रशासन को तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन अब रामबाड़ा से केदारपुरी तक रोपवे निर्माण का प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेज रहा है।

बीते दो दशक से केदारपुरी को रोपवे से जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके लिए वर्ष 2010-11 में पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर भी निकाला गया लेकिन किसी कंपनी ने इसे खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। इसके पीछे कारण बताया गया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करने के लिए स्वीकृत डेढ़ करोड़ की धनराशि पर्याप्त नहीं है। पिछले दिनों केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा के केदारनाथ दौरे के बाद इस मांग ने फिर जोर पकड़ा है।
उनके सामने तीर्थ पुरोहितों ने रोपवे निर्माण की मांग रखी थी, जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन से प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए थे। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि रोपवे का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। रामबाड़ा से केदारनाथ तक रोपवे बनाने की योजना है। वैसे लिनचोली से भी रोपवे निर्माण का प्रस्ताव है लेकिन रामबाड़ा से बनने वाला रोपवे यात्रियों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
उधर, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती व केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला का कहना है कि रोपवे का निर्माण प्रथम चरण में रामबाड़ा से केदारनाथ और द्वितीय चरण में गौरीकुंड से रामबाड़ा तक होना चाहिए। केंद्रीय पर्यटन सचिव ने भी इस पर सहमति जताई थी और मौके पर मौजूद एसडीएम ऊखीमठ को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे।