राजेश शुक्ला के बयान पर अजय भट्ट की सफाई

0
717

भाजपा के किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का कांग्रेस प्रेम पर दिखाई गयी खबर के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस की नेता और नेता प्रतिपक्ष के बारे में दिये गये बयान पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। नेेता प्रतिपक्ष अनुभवि और बडे नेताओं में है जिनके अनुभवों का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, यही नहीं उनके मार्ग दर्शन से बाजपा को भी लाभ मिलेगा।

अजय भट्ट ने कहा कि ये कहना गलत होगा कि 58 विधायकों में भाजपा विधायकों की सुनवायी कम हो रही है, एेसा नहीं है भाजपा में सभी को समान रुप से देखा जाता है और विधायकों की हर समस्या का समाधान भाजपा करती है, यही नहीं मंत्री मंण्डल में भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की ताजपोशी ना होने पर बी अजय भट्ट ने कहा कि ये हाई कमान का निर्णय होता है।

जिसमें मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व ही इसका निर्णय लेता है किसकी मंत्रीमण्डल में ताजपोशी होगी और किसकी नहीं, सभी को मंत्रीमण्डल में जगह नहीं मिल सकती इसलिए किसी विधायक को यदि जगह नहीं मिली तो वो उम्मीद ना खोये और संगठन के निर्णय को ही सर्वोपरी माने।