कुहू गर्ग और रोहन कपूर ने ग्रीस ओपन जीतकर देश का नाम किया ऊँचा

0
839

अपने शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड की कूहु गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी ने ग्रीस में चल रहे ग्रीस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशीप का मिक्स्ड डबल्स ख़िताब अपने नाम कर लिया है। पूरी चैंपियनशीप में अच्छे प्रदर्शन के साथ कूहु और रोहन ने इंटरनेशनल टाईटल अपने नाम किया है। कूहु गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी का मुक़ाबला फाइनल में भारत की ही जोड़ी उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर से हुआ। अपने जबरदस्त शाट्स से कूहु और रोहन ने यह मैच 21-19 21-19 से जीता।आपको बतादें कि कूहु गर्ग का यह पहला इंटरनेशनल खिताब है।
शनिवार को सेमी फ़ाइनल में कुहू और रोहन की जोड़ी का सामना स्वीडन की जोड़ी कार्ल हड़बक्का और टिल्डा के साथ हुआ था।स्वीडन की इस जोड़ी को हराकर कूहु और रोहन की जोड़ी ने फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया था। सेमीफाईनल मैच कूहु गर्ग ने 21-11-21-14 से जीता।इससे पहले शनिवार को ही खेले गये मुकाबले में कुहु ने अपने पार्टनर रोहन कपूर के साथ क्वॉर्टर फ़ाइनल में ग्रीस के पंगीयोतिस व एलेनी चरिसटोडोलस की जोड़ी को। (स्कोर लिखना) में हराया।
कूहु की जीत पर उनके पिता और उत्तराखंड बैंडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक कुमार ने टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में बताया कि “यह मेरे लिए दोनो ही मायने में बहुत खुशी की बात है।एक पिता होने के नाते और यूबीए के प्रेसिडेंट होने के नाते भी।” उन्होंने कहा कि “यह कूहु का पहला अंर्तराष्ट्रीय टाइटिल है।इस टाइटिल के मिलने से ना केवल कैरियर को नई उड़ान मिलेगी बल्कि आगे आने वाली सभी मुकाबलों के लिए यह एक बुस्टअप का काम करेगा।”
आपको बतादें कि इससे पहले कूहु गर्ग ने जूनियर मिक्सड डबल्स बेल्जियम का खिताब 2013 में अपने नाम किया था।अशोक कुमार ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी कूहु और रोहन की मेहनत रंग लाई और उन्होंने यह प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।उन्होंने कहा कि ऐसी जीत से खिलाड़ियों को आने वाले सुपर सीरिज के बहुत पाजिटीव एनर्जी मिलतीहै। अशोक कुमार कहते हैं कि “कूहु ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी ।हालांकि चार महीने पहले कूहु का पार्टनर बदल गया था जिसकी वजह से उन्हें फिर से जीरो से शुरु करना पड़ा।लेकिन इस जीत ने पिछली सारी मेहनत को साकार कर दिया है।”
उत्तराखंड बैंडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट होने के नाते उनका मानना है कि उत्तराखंड राज्य में बैंडमिंटन का भविष्य उज्जवल हैं।पिछले दिनों लक्ष्य सेन ने भी बुल्गेरिया में इंटरनेशनल टाइटिल अपने नाम किया है और अब कूहु गर्ग ने भी।आगे आने वाले समय में उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन को कूहु गर्ग और लक्ष्य सेन से ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद हैं।

कुहू की इस शानदार जीत ने देश में तो बैडमिंटन प्रेमियों को ख़ुशी का मौक़ा दिया ही है बल्कि ख़ासतौर पर उत्तराखंड में उन बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा है जो इस खेल को पेशेवर रूप में अपनाने का सपना देख रहे हैं। अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से कुहू ने ये साबित कर दिया है कि जहाँ चाह है वहाँ राह है!!

टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से कूहु गर्ग और रोहन कपूर को ढ़ेर सारी बधाईयां और आगे आने वाली सभी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं।