भंसाली की फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का कंगना ने किया खंडन

0
535

शाहरुख खान के एक इंटरव्यू के हवाले से चर्चा होने लगी थी कि संजय लीला भंसाली एक फिल्म बनाने जा रहे है, जिसमें देवदास के बाद एक बार फिर शाहरुख खान होंगे और उनके साथ पहली बार कंगना काम करेंगी। कंगना और भंसाली दोनों की टीमों ने इस चर्चा की बाबत अपनी अपनी सफाई पेश की है। कंगना की टीम का कहना है कि कंगना पिछले कुछ समय से ये बात स्पष्ट तौर पर कर रही हैं कि अब वे किसी और निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगी, बल्कि खुद के निर्देशन में फिल्म बनाएंगी।

कंगना की टीम के मुताबिक, सिमरन और मणिकर्णिका (रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म) के बाद कंगना किसी और निर्देशक के साथ फिल्म में काम नहीं करेंगी। टीम के मुताबिक, भंसाली की ओर से न कोई प्रस्ताव आया है और अगर आया भी तो कंगना स्वीकार नहीं करेंगी। कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली ने पद्मावती के रोल के लिए भी कंगना से संपर्क किया था और कंगना का रेस्पांस जाने बिना दीपिका पादुकोण को ये रोल दे दिया, जिसे कंगना ने अपना अपमान कहा था।

शाहरुख खान के साथ भी  कंगना को रोल आफर हो चुका है। कंगना के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ की दो कड़ियां बना चुके निर्माता निर्देशक आनंद एल राय इन दिनों शाहरुख खान को लेकर फिल्म बना रहे हैं और वे इस फिल्म में दोनों की जोड़ी चाहते थे, लेकिन कंगना ने ये कहकर उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि शाहरुख खान की फिल्म में किसी हीरोइन को करने के लिए कुछ खास नही होता, इसलिए वे इसमें काम नहीं करेंगी।

उधर, भंसाली की टीम ने अपनी सफाई में कहा है कि शाहरुख खान के साथ फिल्म को लेकर अभी चर्चा है, कोई पुख्ता फैसला नहीं हुआ है। टीम के मुताबिक, शाहरुख और भंसाली काफी समय से काम करने की बात करते आ रहे हैं। शाहरुख खान ने सिर्फ इतनी बात कही कि अगर कंगना को कास्ट किया जाता है, तो उनको खुशी होगी, क्योंकि वे बहुत टेलेंटेड है, इसका मतलब ये नहीं कि ऐसा होने जा रहा है।