गुलदार ने आठ मवेशियों को बनाया निवाला

0
791

चमोली जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव पाडुली में दो-तीन दिनों के भीतर गुलदार ने आठ मवेशियों को अपना निवाला बनाया है। गुलदार के आतंक से ग्रामीण काफी भयभीत है, उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

पाडुली के ग्रामीण अमर सिंह, परवीन बिष्ट, सुरेंद्र लाल, ताजबर सिंह व राजवर सिंह बत्र्वाल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से पाडुली गांव में गुलदार ने ग्रामीणों के आठ मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

ग्रामीण अंधेरा होने पर घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यही नहीं रात को ग्रामीण एक साथ एक स्थान पर पर एकत्र होकर रातभर शोर मचाकर गुलदार को गांव में प्रवेश नहीं करने का प्रयास भी कर रहेे हैं। इस संबंध में वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है ताकि उनके पशु सुरक्षित रह सकें।