नारायण दत्त तिवारी को अस्पताल से मिली छुट्टी

0
762

वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को शनिवार को खराब स्वास्थ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिवारी को शनिवार को हल्दवानी के ब्रज लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाॅक्टरों ने उपचारके बाद तिवारी को खतरे से बाहर बताया है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक भी तिवारी की सेहत ठीक है और उन्हें डाॅक्टरों ने आराम की सलाह दी है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तिवारी के पुत्र रोहित शेखर से फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही अखिलेश यादव ने तिवारी को ज़रूरत पड़ने पर बेहतर मेडिकल सेवाओं के लिये मदद के लिये भी कहा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नारायण दत्त तिवारी ने मुलायम सिंह यादव को एक पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी में चल रहे दंगल को खत्म करने औऱ पार्टी की कमान अखिलेश यादव को सौंपने की बात कही थी। खुद तिवारी भी अपने पुत्र रोहित शेखर के लिये उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं लेकिन पहले ही परिवार वाद के आरोपों से झूझ रही कांग्रेस रोहित को टिकट का दावेदार मानती नहीं दिख रही है।