रस्किन बांड की कहानी पर आधारित ‘द ब्लैक कैट’ की हुई मसूरी में स्क्रीनिंग

    0
    990
    bhargav saikia

    मसूरी के वुडस्टाक स्कूल का पार्कर हॉल ‘द ब्लैक कैट’ शार्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए परफेक्ट साबित हुआ। ‘द ब्लैक कैट’ 20 मिनट की शार्ट फिल्म,मशहूर लेखक रस्किन बांड द्वारा लिखी गई शार्ट स्टोरी पर आधारित है।

    चोर बाजार मुंबई, भीमताल और मसूरी में शूट की गई यह बीस मिनट की शार्ट फिल्म एक डरावनी लेकिन बहुत ही खूबसुरती से बनाई हुई फिल्म है और अपनी इस खूबी की वजह से हर उम्र के लोगों ने इसे खासा सराहा।

    the black cat

    असम के युवा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भार्गव साईक्या ने अपनी कुछ फिल्मों के लिए बहुत वाहवाही लूटी है। इनकी कुछ ऑफ बीट फिल्में जैसे कि ‘काफिरों की नमाज़’ और हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘दि अवेकनिंग’ को लोगों ने सराहा है। अपनी इस फिल्म के बारें में भार्गव बताते हैं कि, “मुझे फैंटसिं और हॉरर मूवी बनाना पसंद हैं।मेरी पहली फिल्म ‘दि अवेकनिंग’ हेनरी जेम्स की नॉवल पर आधारित थी और इस फिल्म ने काफी अच्छा काम किया जिसके बाद मुझे इस क्षेत्र में फिल्में बनाने की प्रेरणा मिली।”

    इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद लेखक रस्किन बांड ने कहा कि, “मैने इस फिल्म को बहुत एन्जाय किया।इस कहानी को मैनें लगभग 30 साल पहले लिखा था जब मैं मसूरी के वे-साईड कॉटेज में रहता था। यह कहानी एक बिल्ली पर आधारित हैं जो मेरे पास थी और मेरी मकानमालिक जो कि हर बात में दखलअंदाजी करती थी।”

    एक्टर टॉम आल्टर ने फिल्म में रस्किन बांड का किरदार निभाया है,  एक्टर शेरनाज़ पटेल और उदय चंद्रा ने भी बङी खूबसूरती से अपने अपने किरदार निभाये है। 13 सितंबर को यह फिल्म ‘बेस्ट फैंटेसी श्रेणी’ में उटाह, यू.एस.ए के फिल्म-फेस्ट में स्क्रीन की जाएगी।

    इससे पहले बहुत से डायरेक्टरस जैसे कि रेमंड लुईस स्टायनर, शुभदर्शिनी सिंह, विशाल भारद्वाज और श्याम बेनेगल ने अपने फिल्म और सीरियल, मशहूर लेखक रस्किन बांड की कहानियों पर बनाई हैं। भार्गव साईक्या ने भी अपनी शार्ट फिल्म के जरिए इसकी शुरुआत की है।