देहरादून जनपद में 168 दुकानदारों के चालान काटे

0
542

जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फुटपाथ, सार्वजनिक स्थानों में सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले व्यवसाइयों के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

आदेशों के अनुपालन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने 20 दुकानदारों के चालान, थाना कैंट पुलिस ने 12 दुकानदारों के चालान, थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा 4 दुकानदारों के चालान, थाना डालनवाला पुलिस द्वारा 8 दुकानदारों कर चालान, थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा 28 दुकानदारों के चालान, थाना रायपुर पुलिस द्वारा 10 दुकानदारों के चालान, थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा 4 दुकानदारों के चालान, थाना पटेल नगर पुलिस द्वारा 12 दुकानदारों के चालान, थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा 44 दुकानदारों के चालान, थाना मसूरी पुलिस ने 2 दुकानदारों के चालान, थाना राजपुर पुलिस ने 17 दुकानदारों के चालान, थाना डोईवाला पुलिस ने 1 दुकानदार का चालान व थाना सहसपुर पुलिस ने 5 दुकानदारों के चालान काटे।

कुल 168 दुकानदारों के चालान अन्तर्गत धारा 133 सी.आर.पी.सी. के किये गए, जिसकी चालानी रिपोर्ट संबंधित मजिस्ट्रेट महोदय को भेजी गई। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।