स्टेट बैंक केदारनाथ में नहीं लगाएगा एटीएम

0
786

केदारनाथ में स्टेट बैंक ने एटीएम लगाने का प्रस्ताव फिलहाल स्थगित कर दिया है। बीएसएनएल से कनेक्टविटी न मिलना कारण बताया जा रहा है। जिले के बसुकेदार में स्टेट बैंक की नई शाखा खोली जा रही है।

केदारनाथ में एटीएम लगाने को लेकर लम्बे समय से स्थानीय लोग व प्रशासन प्रयास कर रहा है। वर्ष 2013 की आपदा से पूर्व में यहां पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित था। जिससे मंदिर समिति प्रतिदिन की आमदनी जमा करने के साथ ही यात्री लेन-देन कर सकता था।
लेकिन केदारनाथ आपदा के बाद से अभी तक केदारनाथ में कोई भी बैंक न होने से देश विदेश से आने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है। इसी को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ में एटीएम लगाने को स्टेट बैंक को निर्देश दिए थे।
स्टेट बैंक ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू भी कर दी थी, लेकिन भारतीय दूरसंचार निगम से जो कनेक्टिविटी एटीएम के लिए उपलब्ध होनी चाहिए, वह केदारनाथ में नहीं मिल सकी। जिस कारण ट्रायल करने के बाद बैंक ने फिलहाल केदारनाथ में एटीएम मशीन लगाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है।
स्टेट बैंक के गढ़वाल परिक्षेत्र के आरएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि एटीएम लगाने के लिए केदारनाथ में ट्रायल किया गया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। बीएसएनएल को नेटवर्क उपलब्ध कराने को बैंक की ओर से लिखा गया है। बसुकेदार में स्टेट बैंक की नई शाखा खोली जा रही है जो शीघ्र कार्य करना शुरू कर देगी।