बालीवुड में भाई भतीजावाद पर करीना कपूर का नजरिया

0
600

पिछले 60 सालों में बालीवुड से जुड़े कपूर परिवार की चौथी पीढ़ी की करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद के मुद्दे पर अपना नजरिया सामने रखते हुए कहा कि वे इसे स्वीकार नहीं करतीं। ये मुद्दा पिछले साल उस वक्त चर्चा में आया था, जब करण जौहर के शो काफी विद करण में हिस्सा लेने आई कंगना ने शो के दौरान करण पर मूवी माफिया होने का आरोप लगाते हुए उनको फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का प्रतीक बताया था, क्योंकि करण स्टार परिवारों के बच्चों के साथ काम करते हैं।

इसी मुद्दे पर बाद में कंगना और करण जौहर के बीच आरोप-प्रत्यारोप की भिड़ंत हुई, जिसका असर अब भी जारी है। करीना ने कंगना का नाम लेकर कहा कि अगर हमारी इंडस्ट्री में आलिया भट्ट (महेश भट्ट की बेटी) स्टार बनीं, तो कंगना को भी स्टार का दर्जा मिला। करीना ने कहा कि अगर रणबीर कपूर (उनके कजिन) स्टार बने, तो रणबीर सिंह (जिनका फिल्मी परिवारों से कोई कनेक्शन नहीं है) वे भी स्टार बने। करीना ने इसी सीरिज मे इरफान और मनोज वाजपेयी का भी उल्लेख किया और कहा कि वे सफलता और लोकपियता में किसी से कम नहीं है।

करीना कपूर का मानना है कि निजी कारणों से इस मुद्दे को हवा दे दी जाती है, जो ज्यादा दिन तक नहीं चल पाती। करीना ने कहा कि किसी परिवार से होने की वजह से किसी को मौका तो मिल सकता है, लेकिन सफलता तब ही मिलती है, जब वो इसका हकदार होता है। करीना ने कहा कि वे लिस्ट गिना सकती हैं, जिसमें फिल्मी परिवारों से आए उन बच्चों के नाम हैं, जिनको फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों ने खारिज कर दिया, तो सबने इस फैसले को स्वीकार किया।

करीना ने कहा कि ऐसा माहौल बनाने की कोशिश गलत है कि हमारी इंडस्ट्री में ही ऐसा होता होगा। उन्होंने कहा कि हर फील्ड में परिवार के बच्चे अगर विरासत संभालने के लिए आगे आते हैं, तो इसे अच्छा माना जाता है, तो फिर हमारी इंडस्ट्री के साथ अलग से सलूक कैसे किया जा सकता है। करीना का कहना है कि किसी को किसी का रिश्तेदार होने की वजह से मौका न मिले, वे इसे भी सही नहीं मानतीं, क्योंकि ये उनकी च्वाइस नहीं होती कि वे किस परिवार में जन्मे हैं। उनका कहना था कि आखिरकार आपकी मेहनत और प्रतिभा की जीत होती है, जिसे किसी भाई-भतीजावाद से जोड़कर देखने से इसका अपमान होगा।