इनामी बदमाश तेजेन्द्र उर्फ सीटू आईएसबीटी से गिरफ्तार

0
596

तीन साल से फरार चल रहे अपहरण, लूट, हत्या के इनामी बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को देहरादून आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के अन्य साथी अपहरण, लूट, हत्या के मामले में पहले से ही जेल में सजा काट रहे हैं। आरोपी तेजेन्द्र उर्फ सीटू पर हिसार के रहने वाले नितेश का अपहरण, लूटपाट कर हत्या करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, 20 सितंबर 2014 को थाना सहसपुर में हिसार हरियाणा के रहने वाले अशोक कुमार ने अपने भतीजे नितेश का अपहरण, लूटपाट कर हत्या कर शव कार में छोड़ने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विवेचना के बीच आरोपी सोनू स्योरान उर्फ गजनी, अनूप कुमार, पियूष शर्मा उर्फ पण्डित, आकाशदीप उर्फ कालिया निवासीगण हिसार हरियाणा और गोपाल निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया गया। जिनको कोर्ट ने जेल भेज दिया।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके साथ घटना में एक अन्य आरोपी तेजेन्द्र सिंह उर्फ सीटू निवासी जिला हिसार हरियाणा भी सम्मिलित था, जो कि घटना के बाद से ही फरार है। आरोपी तेजेन्द्र उर्फ सीटू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। जिसके बाद आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया।
एसएसपी ने वर्तमान में चलाए जा रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में एसपी देहात और सीओ विकासनगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने ईनामी अपराधियों को लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमांचल आदि राज्यों में जाकर दबिश दी। जिसमें पुलिस को तेजेन्द्र उर्फ सीटू का दिल्ली, हरियाणा में होने की जानकारी मिली। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी तेजेन्द्र उर्फ सीटू को आईएसबीटी देहरादून के पास से गिरफ्तार कर लिया।