ऋषि कपूर ने राज कपूर पर बायोपिक की संभावनाओं को खारिज किया

0
666

हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाले ऋषि कपूर ने अपने पिता और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर की जिंदगी पर बायोपिक बनाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया है।

कुछ ही दिनों पहले इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि बैंडिट क्वीन और मंगल पांडे जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माता बॉबी बेदी ने कपूर परिवार को राज कपूर पर बायोपिक बनाने की योजना का प्रस्ताव दिया है, जिसके लिए कपूर परिवार को एक बड़ी रकम देने की बात भी थी। ऋषि कपूर ने ये तो माना है कि ये प्रस्ताव मिला था, लेकिन उनका कहना है कि परिवार ने आपसी विचार विमर्श के बाद इसे खारिज कर दिया।

ऋषि कपूर का कहना है कि जब तक उनकी मां कृष्णाराज कपूर जीवित हैं, तब तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनेगी। ऋषि कपूर का कहना है कि राज कपूर अपने दौर में नरगिस सहित कई हीरोइनों के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे, इसलिए उनकी बायोपिक पर विवादों का पिटारा खुल सकता है।