कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए इमरान हाशमी की नई पहल

0
670

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बादशाहो की बाक्स आफिस सफलता से अलग इमरान हाशमी इन दिनों एक दूसरी खबर के कारण मीडिया की सुर्खियों में हैं। ये खबर कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए उनकी नई पहल को लेकर है। मिली जानकारी के अनुसार, इमरान हाश्मी ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए एक समाजिक संगठन के साथ मिलकर एक नए अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत इस संगठन के समारोह में शामिल होकर इमरान हाशमी ने सिर्फ तीन दिनों में 15 लाख रुपये की रकम जुटा ली।

इमरान का कहना है कि वे इस अभियान को जारी रखेंगे और कैंसर से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद जुटाने की कोशिशों में लगे रहेगे। बताया जाता है कि इसके लिए इमरान हाशमी मुंबई के बाद दिल्ली तथा देश के अलग अलग शहरों में आयोजित होने वाले चैरिटेबल डिनर में शामिल होंगे।

देश के अलावा लंदन, न्यूयार्क, दुबई सहित कई और देशों में भी ऐसे चैरिटेबल डिनर आयोजित होंगे। कैंसर से पीड़ित मरीजों को लेकर इमरान इसलिए भावुक हो जाते हैं, क्योंकि उनके बेटे अयान ने कैंसर की एक जंग लड़ी है। इमरान ने अपने बेटे के इस संघर्ष पर एक बुक भी लिखी है, जो काफी चर्चित रही है।