पहेली बनी हुई है मोरी में बच्चों की मौत, चिकित्सकों की टीम को भी बीमारी का नहीं चला पता

    0
    585

    उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के मसरी व खन्ना गांव में अज्ञात बीमारी से पिछले 10 दिनों में चार बच्चों की मौत होने के बाद जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की टीम जांच के लिए मोरी भेजी गई है, लेकिन टीम अभी तक अज्ञात बीमारी का पता नहीं लगा पाई है।

    जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर मोरी ब्लॉक के दोणी न्याय पंचायत के मसरी व खन्ना गांव में गले में दर्द की शिकायत पर अज्ञात बीमारी के कारण बीते दिनों में चार बच्चों को मौत हो गई थी, जबकि आस पास के गांव में कई बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं। इस बीमारी में गले में दर्द और कफ बन रहा है। अभी तक चिकित्सकों की टीम इस बीमारी का पता नहीं लगा पाई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शुक्रवार केे एसडीएम पुरोला शैलेंद्र सिंह नेगी को दी। इसके बाद उत्तरकाशी व मोरी से चिकित्सकों की टीम वहां भेजी गई, लेकिन अभी तक बीमारी का पता नहीं चल पाया है।

    सीएमओ डॉ. कल्पना गुप्ता ने बताया कि लगातार टीम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मोरी के जिन गांव में टीम भेजी गई है वहां नेटवर्क ही नहीं है। इस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। टीम के लौटने के बाद ही बीमारी के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।