पेट्रोल व घरेलू गैस के बढ़ते दामों पर भड़के कांग्रेसी

0
553

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तरुण नैयर के नेतृत्व में हरकी पौड़ी चौक अपर रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर ब्लाॅक अध्यक्ष तरूण नैयर ने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण खो चुकी है। लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। घरेलू गैस पर बेहिसाब पैसा बढ़ाया जा रहा है।

जनता को राहत देने में केन्द्र सरकार की विफलतायें साफ तौर पर नजर आ रही है। खाद्य पदार्थो में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने से आमजनमानस की मुश्किलें बढ़ रही है। घरेलू गैस की सब्सिडी समाप्त करने की राह पर केन्द्र सरकार साजिश के तहत जुटी हुई है। घरेलू गैस के दाम बढ़ने से आमजनमानस हताशा निराशा के दौर से गुजर रहा है। अच्छे दिन की बात करने वाली सरकार महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
प्रदीप आहूजा व कैलाश भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के दौरान जो वादे देश की जनता से किये थे उन वादों पर प्रधानमंत्री खरे नहीं उतर रहे है। जमाखोरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। राज्य सरकार भी प्रदेश की जनता को राहत देने में नाकायाब हो चुकी है। कई तरह के टैक्सों के बोझ के नीचे जनता को दबाया जा रहा है। मोनू उपाध्याय व सुमित भाटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हो रहे हैं। नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू करना जनता पर भारी पड़ रहा है। व्यापारी जीएसटी को अब तक नहीं समझ पाये। केन्द्र सरकार द्वारा जल्दबाजी में निर्णय लेकर देश की जीडीपी दर को बुरी तरह से प्रभावित किया। महंगाई गरीबों पर मुंह का निवाला छीन रही है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में डाॅ0 समीर सिंह, बलबीर सिंह (बल्ली) महेन्द्र अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, शिव कुमार कश्यप, सुरेश ठाकुर आदि शामिल रहे।