आम लोगों के लिए जल्द खुलेगा नया पुल

0
687

गंगनहर पर बनाया गया नया पुल अब जल्द ही नगर की जनता के लिए खोल दिया जाएगा। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिजली के तार शिफ्टिंग और सुचारु सीधे मार्ग से कैसे पुल तक पहुंचने के रास्ते की जानकारी ली।

विधायक ने निरीक्षण के दौरान पुल के रास्ते में बीटी गंज की ओर सिंचाई विभाग की दीवार को तोड़कर पुनः बनाए जाने की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पुल को नवरात्रि में जनता के हवाले कर दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने कर कमलों से पुल को नगर की जनता के हवाले करेंगे। उन्होंने बताया कि ये पुल नगर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलवाने में बड़ा मददगार साबित होगा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एई प्रदीप सैनी, सोनू त्यागी, जेई महक सिंह सैनी बिजली विभाग के जेई रमन सिंह, अनूप राणा, केपी सिंह, मयंक मेहंदीरत्ता, विक्रांत त्यागी आदि मौजूद रहे।