छेड़छाड़ करने के आरोप में सात युवक गिरफ्तार

0
576

टिहरी जिले के चम्बा के समीप स्थित दिखोल गांव की स्कूली छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और अश्लील कमेंट करने की शिकायत पर पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिथि बन गई है, हालांकि पुलिस ने मामला शांत कराया।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की थी कि टिहरी के पास चम्बा में एक संप्रदाय के कुछ युवक समूह बनाकर छात्राओं को अपने जाल में फंसाने की कोशिश काफी दिन से कर रहे थे। ये युवक नाम बदल कर हिंदु छात्राओं और महिलाओं को परेशान कर रहे थे। 10 सितम्बर की रात्रि पुरानी टिहरी रोड पर सात युवक आती-जाती युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। ग्रामीणों ने जब युवकों को देखा तो वे वहीं रूक गए।
ग्रामीण विकास का कहना है कि ये युवक छात्राओं को बर्बाद करने की बात कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर इन सातों युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वे भाग खड़े हुए। हालांकि, ग्रामीणों ने थोड़ी दूरी पर ही उन्हें दबोच लिया। इस पर युवक ग्रामीणों से भिड़ गए और हाथापाई की। इसमें कुछ ग्रामीणों को चोट भी आईं। मुश्किल से ग्रामीणों ने इन युवकों को पकड कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चंबा पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर थाने भेजा। इसके बाद चम्बा बाजार में माहौल तनावपूर्ण हो गया और पूरा बाजार बन्द किया कराया गया। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया है।
चंबा थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि विका रावत की तहरीर पर सात युवकों रिजवान पुत्र इस्माइल खान, सलमान पुत्र खुर्शीद, वरिश पुत्र नसीम, सलमान पुत्र बुंदु ठेकेदार, शाबीर पुत्र कासिम, अबुल कलाम पुत्र खुर्शीद और शाबिर पुत्र मुस्तफा के विरुद्ध धर्म के आधार पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।