पालिका के परिसीमन को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरे

0
608

चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के ग्रामीणों ने नगर पालिका क्षेत्र का परिसीमन करने तथा पांच गांवों को इसमें जोड़ने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये हैं। ग्रामीण गांव बचाओ रैली निकालकर नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसील प्रांगण में धरना दे रहे हैं।
पांच गांवों को नगर पालिका जोशीमठ में जोड़ने के विरोध में मंगलवार को गांवों के ग्रामीणों ने जोशीमठ पहुंचकर नगर पालिका के कार्यालय पर गांव बचाओ रैली के साथ प्रदर्शन किया। उसके बाद ग्रामीणों का जुलूस तहसील प्रांगण पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने धरने के माध्यम से एक ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री को भी भेजा है, जिसमें उन्होंने सरकार को परिसीमन के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन करने वालों में हरीश भंडारी, रमेश सती, राकेश भंडारी, ग्राम प्रधान हेमा देवी, बलवंत भंडारी, विक्रम सिंह कुंवर आदि शामिल थे।