एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

0
634

ब्रह्मपुरी काॅलोनी निवासी तेज प्रकाश पुत्र देशराज सिंह ने पुलिस पर मारपीट व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित दर्जी का काम करता है। उसे चेतक पुलिसकर्मियों द्वारा बुरी तरह से पीटा गया। तेज प्रकाश का कहना है कि पार्षद के कहने पर उसे पुलिसकर्मियों द्वारा मारा पीटा गया। गुजर बसर करने के लिए ब्रह्मपुरी में मार्ग पर खोखे में सिलाई का कार्य तेजप्रकाश काफी समय से करता चला आ रहा हैं। दिव्यांग होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हैं। जिन कारणों से सिलाई कर रोजी रोटी खोखे के सहारे चल रही है।
तेज प्रकाश का कहना है कि ब्रह्मपुरी के पार्षद रंजिश के तहत षड़यंत्र कर मुझे पुलिसकर्मियों से बुरी तरह से पिटवाया गया। चेतक सवारों द्वारा मुझे मौहल्लेवासियों के समक्ष ही जमकर लात डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। उस दौरान मुझे गंभीर चोटें भी आईं। स्थानीय लोग पूरी घटना को जानते हैं लेकिन कोई भी पुलिस के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है।
तेजप्रकाश के समर्थन में स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही को लेकर तेजप्रकाश के समर्थन मंे जुट गये हैं। लोगों का कहना है कि दिव्यांग के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मार पिटाई करना गलत है दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये।
तेजप्रकाश ने मार पिटाई की शिकायत जिलाधिकारी व एसएसपी को कर न्याय की गुहार लगाई। तेज प्रकाश का ईलाज चिकित्सालय में चल रहा है। वह बुरी तरह घायल है। स्थानीय ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोगों द्वारा दिव्यांग तेजप्रकाश के ईलाज के लिए पैसे भी एकत्र किये गए।