बीमारी फैला रहा परिवार कल्याण केंद्र

0
569

विकासनगर: ग्रामीण महिलाओं व नौनिहालों को टीकाकरण समेत सामान्य उपचार देने वाला परिवार कल्याण केंद्र इन दिनों उपचार के बजाय बीमारी फैला रहा है। भले ही स्वास्थ्य विभाग आम जनता को सफाई पर ध्यान देने की नसीहत दे रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण केंद्र जीवनगढ़ की दशा पर विभागीय अधिकारियों-कर्मियों की नजर नहीं पड़ रही है।
यहां परिसर में पिछले एक माह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बरसात के दिनों से जमा पानी संक्रामक बीमारी का कारण बन रहा है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की मांग की है।
अल्पसंख्यक बाहुल्य पंचायत जीवनगढ़ के बाशिंदों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए गांव में परिवार कल्याण केंद्र स्थापना की गई। खासकर गर्भवती महिलाओं को नौनिहालों को टीकाकरण सहित महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली सामान्य बीमारियों में परिवार कल्याण केंद्र उपचार मुहैया कराता है। लेकिन इन दिनों यहां आने वाले नौनिहालों व महिलाओं के संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना हुआ है। कारण केंद्र के परिसर में पिछले एक महीने बरसात का पानी जमा है जिसमें मच्छर पैदा हो गए हैं। परिसर में पानी जमा होने के कारण यहां मरीजों का आने जाने में भी परेशानी हो रही है।
उप प्रधान रेणू खान, फतेह आलिम, मौ. इस्लाम, शराफत, आसिफ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार परिसर की सफाई करने की गुजारिश की गई, लेकिन अधिकारी ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं देकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उधर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. केके शर्मा ने कहा कि सीएचसी से सफाई कर्मी भेजकर परिसर की सफाई करा दी जाएगी।