स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 152 पहुंची मरीजों की संख्या

0
635

स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर अंतराल बाद स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आ रहे हैं। यही नहीं स्वाइन फ्लू का वायरस एचवनएनवन जानलेवा भी साबित हो रहा है। इस बीमारी की गिरफ्त में आए 19 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। इनमें सर्वाधिक ग्यारह मरीज दून के रहने वाले हैं। जबकि हरिद्वार से एक, पौड़ी से दो, उत्तराकाशी से दो व यूपी के रहने वाले तीन मरीजों की मौत भी स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को छह और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वाइन लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। जबकि 26 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

दिल्ली की एनसीडीसी लैब से आज जिन सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें से छह मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें पांच मरीजों का उपचार हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में और एक मरीज का उपचार मैक्स अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले तीन माह में स्वाइन फ्लू का वायरस ज्यादा सक्रिय रहा है। जुलाई में 35 मरीजों में स्वाइन लू की पुष्टि हुई है। जबकि अगस्त में 76 और सितंबर में अब तक 25 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। स्वाइन फ्लू का वायरस पहाड़ व मैदान में सक्रिय है। हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में भी इस वायरस का प्रकोप यूं ही बदस्तूर बना रह सकता है।