फ्रॅाड करने वाले को किया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

0
648

निशा सेठी जोकि एटलांटा अमेरिका में रहती हैं, ने अपनी बेटी नताशा सेठी के आने जाने के हवाई टिकट के लिये संचित जैन, शुशांत लोक-2 सेक्टर, 56 गुडगाँव की रूट-ओ-ट्रेवल नामक कंपनी से करवाया। जिसने आने- जााने के हवाई टिकट की बुकिंग के नाम पर 2,50,000/- रुपये अपने येस बैंक के A/C नंबर में डालने तथा अगले दिन एयरपोर्ट पर जाकर अपने टिकट ले लेने को कहा।

जब निशा सेठी एयरपोर्ट पर अपने टिकट लेने गयी तो पता चला की उनके कोई टिकट बुक नही हैं।निशा ने जब संचित जैन के संपर्क नम्बरों पर संपर्क किया तो सभी नंबर बंद मिला, जिस पर निशा को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। जिस पर निशा सेठी ने अोनलायन शिकायती प्रार्थना पत्र पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र देहरादून को प्रेषित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय के आदेश पर थाना राजपुर पर मु.अ.स. 95/17 धारा 420 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की तलाश के लिये पुलिस टीम को गुड़गाव भेज गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा खोली गई कंपनी के पते पर जाकर जानकारी ली गयी तो पता चला कि अभियुक्तो ने एक फर्जी ट्रेवल एजेंसी खोली थी, जिसे वह बंद करके फरार हो चुके है। वर्ष 2016 से काफी तलाश करने के बाद भी अभियुक्त गणो का पता नही चला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार साइबर सेल की सहायता से अभियुक्तगणों को सोशल मीडिया पर तलाश किया गया तो अभियुक्त का वर्तमान में सेक्टर 46 नोएडा उत्तर प्रदेश में होना पाया गया। जिस पर गिरफ्तारी के लिये कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा एक टीम गठित कर सेक्टर 46 नोएडा उत्तर प्रदेश भेजी गयी। टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया।