बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली का हरिद्वार में समापन

0
717

बेटियों के जीवन और उनकी शिक्षा की मुहीम आम जन तक पहुंचाने के लिए आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत देहरादून से साइकिल रैली शुरू कर हरिद्वार पंतद्वीप में समापन किया।

रैली समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मेनका गांधी तथा हरिद्वार से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार मदन कौशिक ने हरिद्वार पहुंचने पर साईकिल रैली का नेतृत्व कर रही मंत्री रेखा आर्य तथा रैली प्रतिभागियों के साथ सम्मिलत हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तरखण्ड की बेटी होने के नाते मुझे सरकार और विभाग की ओर से जो दायित्व मिला है उसे पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड की बाकी बेटियों को बचाने के लिए मैं हर सम्भव प्रयास करूंगी।
देहरादून से हरिद्वार तक साईकिल चलाकर पहुंचने की अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने अपनी साईकिल यात्रा प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिवस पर समर्पित बताया। उपस्थित संत समाज से आग्रह करते हुए श्रीमती आर्य ने कहा कि कन्या हत्या का पाप धर्मनगरी में न होने दें। अपने प्रवचन, समागम में समाज को इस पाप से दूर रहने के लिए प्रेरित करेें।
मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार सहित प्रदेश के कुछ जिलों में लिंग अनुपात में अत्यधिक अंतर होना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। बेटियों के प्रति अपनी चिंता के फलस्वरूप प्रधानमंत्री द्वारा भारत के समस्त राज्यों में इस अंतर को समाप्त करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें हमारी केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का पूरा सहयोग राज्य को मिल रहा है।
प्रदेश में बेटियो की रक्षा और कल्याण के लिए काम कर रही मंत्री रेखा आर्य की सराहना करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि रेखा आर्य इनके प्रयास और मेहनत समाज में बदलाव अवश्य लायेगी और हरिद्वार सहित प्रदेश के अन्य जिलों में लिंगानुपात में सुधार होगा। रैली कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी रेखा आर्य के इस अभियान में सहभागी बने और कन्या भू्रण हत्या के पाप से समाज को मुक्त बनाएं।
केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में मंत्री बनने पर जब महिला एवं बाल कल्याण विभाग दिया गया उसी समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बेटियों के जन्म, उनकी रक्षा, शिक्षा पर विशेष बल देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अपनी महत्कांक्षी योजना पर प्रभावी कार्य करने की जिम्मेदारी मुझे दी थी। पीएम मोदी की कल्पना को साकार रूप देते हुए हम देश भर के सभी राज्यों में कन्या लिंगानुपात में काफी अच्छा काम कर चुके हैं। उत्तराखण्ड के चम्पावत में भी लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। सभी को मानसिकता बदल कर नये भारत के निर्माण में सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग की ओर से ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मेयर मनोज गर्ग, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, अपर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग विम्मी सचदेवा रमन, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट, धावक हरेन्द्र सिंह चैधरी, नरेश चैधरी, नेहा राज, विकास तिवारी आदि उपस्थित थे।