रविवार को चारों धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी

0
593

मैदानी इलाकों भले ही अब भी गर्मी से लोग बेहाल हों लेकिन ऊंची चोटियों में रविवार को जमकर बर्फबारी हुई है। मौसम के बदले मिजाज से पहाड़ों में मौसम भी सुहावना हो गया है। चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों पर इस साल का दूसरा हिमपात हुआ है। चोटियों पर बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब में ठंड बढ़ गई है। निचले क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी हुई है।

रविवार को सुबह से ही चमोली जिले में श्रीबद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब में रुक रुककर बर्फबारी होती रही। गोपेश्वर में सायं को बादलों की तेज गर्जना के बीच बारिश हुई है। वहीं सुबह से ही मौसम आई करवट के कारण केदारनाथ में जमकर बारिश हुई, जबकि केदारनाथ की सभी पहाड़ियों पर हिमपात हुआ। वहीं जिले के सभी भागों में दोपहर बाद बारिश हुए। उत्तरकाशी में शनिवार की शाम को जिले में अचानक मौसम ने करवट ली। गंगोत्री, यमुनोत्री व उत्तरकाशी में हल्की बारिश हुई। वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री की पहाड़िय़ों पर भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण धामों में ठंड बढ़ गई है। रविवार दोपहर को भी गंगोत्री व यमुनोत्री पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। वहीं दयारा बुग्याल, गिडारा, डोडीताल में भी बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पौड़ी जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। साथ ही मुख्यालय में बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है।